इंडिया न्यूज़, Cannes film festival 2022:
वर्ल्ड फेमस इंवेट कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर कांस के रेड कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। वहीं इस इवेंट में कई सेलेब्रिटीज इस मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर है।
hina-khan-stuning-golden-look-in-cannes
ऐसे में इंडियन टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कांस में अपना जलवा बखूबी दिखाया। बता दें कि हिना अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस टीवी सीरियल से निकल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच चुकी हैं।
hina-khan-in-cannes-2022
कान्स से लेटेस्ट पिक्चर्स में ऐसा है हिना खान का लुक
बता दें कि कान्स इवेंट से हिना खान का नया लुक सामने आया है। लेटेस्ट पिक्चर्स में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटोज में हिना गोल्डन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है।
hina-khan
वहीं एक्ट्रेस के ओवर ऑल लुक की बात करें तो थाई हाई स्लिट गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन में हिना ने बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है। इसके साथ ही मरून लिपस्टिक उनके लुक को कम्प्लीट कर रही है। बड़े साइज के ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स हिना खान की ड्रेस से पूरी तरह मैच हो रहे हैं।