इंडिया न्यूज, मुंबई:
Hina Khan Saree Photoshoot: टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हिना खान अपने अभिनय के साथ अपनी दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वहीं टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हिना खान (Hina Khan) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बता दें कि संस्कारी बहू का किरदार निभानेवाली हिना अब सेक्सी बेब बन गई हैं। सोशल मीडिया एक्टिव रहने वाली हिना खान आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसे देखकर उनके फैंस आहें भरने लगते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका किलर लुक नजर आ रहा है। बता दें कि हिना खान पर वेस्टर्न ड्रेस से लेकर इंडियन आउटफिट खूब जंचते हैं।

Hina Khan

लेकिन हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर शेयर की हैं वो डिजाइनर साड़ी में दिख रही हैं। वो इस आउटफिट में कहर ढाह रही हैं। हिना खान ने जो साड़ी पहनी हैं वो इंडो-वेस्टर्न लुक पर डिजाइन की गई हैं। फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इसे बनाया है। साड़ी का पल्लू बेहद ही स्टाइल से बनाया गया है। ढेर सारी नीले रंग की मैटेलिक पत्तियों को जोड़कर पल्लू को बनाया गया था, जो पीछे तक जाते हुए फ्लोरलेंथ था।

Hina Khan

वहीं, वर्टिकल पैटर्न में प्लीट्स नजर आ रही है। जिसकी वजह से हिना का फिगर सही से हाइलाइट हो रहा है। उनकी पतली कमर इसमें दिखाई दे रही है। वहीं हिना खान ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कानों में सिल्वर ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी थी। वर्कफ्रंट पर हिना खान पिछली बार शाहीर शेख के साथ ‘मोहब्बत है’ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा ‘मैं भी बर्बाद हूं’ में वो अंगद बेदी के साथ नजर आईं थी।

Read More: Aryan Khan Drug Case Latest Update आर्यन खान को बड़ी राहत, एसआईटी जांच में नहीं मिला कोई सबूत

Read More: Tiger Shroff Birthday टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है

Connect With Us : Twitter Facebook