इंडिया न्यूज़, TV Serial News (Mumbai)
टीवी इंडस्ट्री के कई रियल्टी शोज दर्शकों के बेहद पंसदीदा होते है। बता दें कि यह दर्शकों की डिमांड पर हर साल अपने नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देते है। इन्ही शोज में से एक है कंट्रोविशियल शो बिग बॉस ओटीटी। ताजा जानकारी के अनुसार एक बार फिर से यह शो शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लॉन्च किया गया था और इसे फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने होस्ट किया था। अब बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
इस बार करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे यह शो
Karan-Johar
दरअसल लेटेस्ट मीडिया खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार इस बार बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे। ऐसी खबरों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस की कोई हसीना ही इस शो को होस्ट करेंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब करण की जगह कोई और नहीं बल्कि हिना खान ले रही हैं।
हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में प्रतियोगी नजर आ चुकी हैं
Hina-Khan
रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट कर सकती हैं, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी और उनका बेबाक एटीट्यूड इसमें फिट बैठता है। साथ ही वह कई शोज में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुकी हैं और लोग उन्हें शोज में देखना पसंद करते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिना खान खुद बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकी हैं।
Television-actress-Hina-Khan.
हालांकि टीवी स्टार वो शो नहीं जीत पाई थी लेकिन उन्होंने अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल बखूबी जीता था। बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ जिसका असर एक्ट्रेस के करियर ग्राफ पर भी बखूबी देखने को मिला।