Holi K Hansgulle
एक घर से पति व पत्नी के हंसने की आवाजें कुछ ज्यादा ही आतीं थीं।
आसपास के लोग उनकी खुशी का राज जानने के लिए पहुंचे।
पति – बहुत आसान है, मेरी बीबी चिमटा व बेलन आदि फेंककर मारती है, मतलब हम लठमार होली खेलते हैं।
अगर मुझे लग जाता है तो वो हंसती है और नहीं लगता है तो मैं हंसता हंू।
Holi K Hansgulle
Holi K Hansgulle
Mjedar chutkla
बुरा ना मानो होली है…
जो पूरी सर्दी नहीं नहाए..
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,
अगर बाहर तुम नहीं आए, तो
घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी…!
बुरा ना मानो होली है…!
Also Read : Viral Hindi Jokes डॉक्टर अब तक बेहोश है
व्हाट्सऐप पर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की बातें
गर्लफ्रेंड ने अपनी होली की फोटो अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजी और लिखा, मैं कितनी गंदी लग रही हंू ना…छी
ब्वॉयफ्रेंड ने जवाब में लिखा-वैसे भी तू कौन सा अच्छी लगती है। बुरा ना मानो होली है।
Also Read : Funny Hindi Jokes : बिना एमबीए भिखारी के वित्त प्रबंधन का किस्सा सुन हो जाओगे लोटपोट
Hindi viral joke
पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
होली में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना
कि कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए।
Holi K Hansgulle
Connect With Us : Twitter Facebook