इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How To Get Gas Connection एलपीजी गैस यूज करने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की गैस कंपनी इंडेन ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है।

इंडेन के अनुसार, अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी ले सकता है। गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार की डिटेल के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है।

बड़े शहरों को मिलेगी सहुलियत (How To Get Gas Connection )

नए शहर में एलपीसी कनेक्शन लेने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा हो सकती है क्योंकि गैस कंपनियां कई तरह के दस्तावेज मांगती हैं। खासकर एड्रेस प्रूफ देना जरूरी देना अनिवार्य होता है। शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता।

(How To Get Gas Connection)

इस वजह से उन्हें एलपीजी कनेक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसे ग्राहकों को अब आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा।

इंडेन कंपनी ने दी जानकारी(How To Get Gas Connection )

इंडेन ने अपनी इस नई और खास सुविधा की जानकारी देते हुए कहा, ‘कोई भी व्यक्ति आधार दिखाकर नया cylinder ले सकता है।

उसे शुरू में गैर-सब्सिडी वाला कनेक्शन दिया जाएगा। ग्राहक बाद में एड्रेस प्रूफ जमा कर सकता है। यह प्रूफ जमा करते ही सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाने लगेगा।

(How To Get Gas Connection)

यानी कि जो कनेक्शन आधार और एड्रेस प्रूफ के साथ लिया जाएगा, वह सरकारी सब्सिडी के लाभ के दायरे में आएगा।

अगर कोई ग्राहक चाहता है कि जल्द कनेक्शन मिल जाए और उसके पास एड्रेस प्रूफ न हो तो वह आधार नंबर के जरिये इस सुविधा का तुरंत हकदार होगा।

(How To Get Gas Connection)

Read Also : Sharad Purnima आज है शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पाएं मनचाहा वरदान

Connect With Us : Twitter Facebook