How To Make Badam Laddu अगर कोई भी खुशी का मौका हो और मीठा न हो तो अच्छा नहीं लगता। अगर आप अपने बच्चों के लिए घर पर टेस्टी और हेल्दी स्वीट डिश खिलाना चाहते हैं तो बादाम लड्डू आपको लिए परफेक्ट आॅप्शन होगा।
आइए हम आपको बतातें है कि बादाम के लड्डू कैसे बनाऐ जाते हैं।
सामग्री: (How To Make Badam Laddu)
1 कप बादाम,
आधा कप कोकोनट फ्लेक्स,
1 कप पाउडर शुगर,
1 टेबल स्पून इलायची पाउडर,
2 टेबल स्पून घी।
तैयारी में लगने वाला समय: 20 मिनट।
कैसे बनायें
1. बादाम और कोकोनट फ्लेक्स को अलग-अलग 3-4 मिनट तक भून लें।
2. भुने हुये कोकोनट फ्लेक्स को पीसकर पाउडर बना लें।
3. इसमें पिसी हुई शक्कर और इलायची डालें।
4. अब इस मिश्रण में बादाम के बारीक टुकड़ों को तब तक मिलायें, जब तक कि यह तेल न छोड़ दे और यह मिश्रण एकसा हो जाए।
5. इस मिश्रण में फ्लेवर के लिये थोड़ा सा घी डालें और इससे अपनी पसंद के अनुसार छोटे या बड़े लड्डू बना लें।
(How To Make Badam Laddu)
Read Also : Significance of Tulsi Vivah 2021 तुलसी विवाह का महत्व
Read More: अक्षय कुमार स्टारर ‘Prithviraj’ का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा
Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया
Connect With Us: Twitter Facebook