How to Make Natural Bleach at Home : आज कल गोरा बनने के चाह हर किसी में होने लगी है। अगर चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार है तो अंदर से आत्मविश्वास आता है और मन खुश रहता है। बाजारों में मिलने वाली ब्लीच क्रीम चेहरे के लिए काफी नुकसान करती है। उसमें तरह-तरह के केमिकल के अलावा ऐसे तत्व होते हैं जो बाद में त्वचा पर प्रभाव डालते हैं। इन केमिकल से बचने के लिए क्यूं न घर में ही नैचुरल ब्लीच तैयार की जाएं तो चलिए जानते है कि घर पर नैचुरल ब्लीच कैसे बनाएं

दही (How to Make Natural Bleach at Home)

दही आपकी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच का काम करता है। दही के ब्लीच के लिए कुछ करना नहीं पड़ता है। इसके लिए आप चेहरे पर दही लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे और इसके बाद पानी से धो लें।

टमाटर से बनी ब्लीच (How to Make Natural Bleach at Home)

टमाटर का गूदा निकालकर पेस्ट बना लें और अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर एकसार लगाएं और सूखने दें। जब चेहरे पर ये पेस्ट सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

आलू के रस (How to Make Natural Bleach at Home)

आलू के रस को आप नेचुरल ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो। आलू के रस को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

खीरा और नींबू के रस से बनी ब्लीच (How to Make Natural Bleach at Home)

खीरे और नींबू से आप घर में ब्लीच तैयार कर सकते हैं। एक चम्मच खीरे के रस और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर लगाएं।

संतरे के छिलके से बनी ब्लीच (How to Make Natural Bleach at Home)

संतरे के छिलकों में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड के कारण इसमें नेचुरल ब्लीच के गुण होते हैं। संतरों के छिलकों को धूप सुखाकर पाउडर बनाएं। इसके बाद पाउडर में एक चम्मच दुध, शहद, संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

पपीता (How to Make Natural Bleach at Home)

पपीते से बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। आप एक चौथाई कप पके पपीते के गुदे को निकालकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो लें।

नोट- स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें।

How to Make Natural Bleach at Home

Also Read : Amazon Great Indian Festival 2021 Sale जानिए सेल में क्या होगा ख़ास

Connect With Us:-  Twitter Facebook