How To Use Eyeliner आईलाइनर लड़कियों के मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। जिसे वे रोजाना इस्तेमाल करती हैं। आफिस में जॉब करने वाली लड़कियों व महिलाओं के बीच ये कॉस्मेटिक बहुत फेमस है।

आईलाइनर से आंखों को टचअप दे दिया जाए, तो चेहरे का लुक ही बदल जाता है। लाइनर लगाने के बाद भी आंखों को परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आज भी ज्यादातर लड़कियों को आंखों में लाइनर लगाने का सही तरीका नहीं पता। तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपने आईलाइनर को सही ढ़ग से और फैलने से बचा सकती हैं।

1) वाटरप्रूफ आईलाइनर चुनें (How To Use Eyeliner)

इन दिनों बाजार में कई तरह के आईलाइनर मिल जाते हैं। जैसे जैल आईलाइनर, पेन आईलाइनर आदि कई आईलाइनर आते है। ऐसे में लोग सस्ते आईलाइनर के पीछे भागते हैं। लेकिन कई बार ये सस्ते आईलाईनर आंखों के लिए नुकसान पहुंचातें हैं।

ऐसे में आप वाटरप्रूफ आईलाइनर को चुन सकते हैं। वाटरप्रूफ आईलाइनर आम लाइनर से ज्यादा समय तक चलता है। यह लाइनर मेकअप के मामले में आपका एक अच्छा दोस्त साबित हो सकता है।

2) आईलाइनर से पहले आईशैडो प्राइमर लगाएं (How To Use Eyeliner)

आईलाइनर को सही से लगानें के लिए सबसे पहले अपनी आंखों पर अच्छे से आईशैडो प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर या फ्लेश-टोन्ड आईशैडो से सेट करें। फिर आईलाइनर लगाएं।

Read Also : Fruits And Vegetables Breakfast अब ब्रेड को कहें हमेशा के लिए बाय-बाय, अपनाएं ये फ्रूट और वेजिटेबल्स

3) आईलाइनर में करें कंसीलर का इस्तेमाल (How To Use Eyeliner)

मेकअप में कंसीलर का बहुत अच्छा रोल है। कंसीलर से दाग-धब्बों को छिपानें में ये कामयाब होता है। कंसीलर से आईलाइनर ज्यादा समय तक लगा रहता है। यह फ्रेश भी दिखता है। आखों के नीचे थोड़े से कंसीलर को लगाएं।

4) आईशैडो से टिकाएं आईलाइनर (How To Use Eyeliner)

जेल या पेंसिल आईलाइनर ज्यादा देर आंखों पर टिक नहीं पातें है। ऐसे में आईशैडो से सॉफ्ट या पेंसिल लाइनर को ज्यादा देर टिकाने मदद करता है। अपने आईलाइनर को मैचिंग आईशैडो से टॉप करें।

(How To Use Eyeliner)

Read Also : Spices that Protect against Cold: सर्दियों में जरूर इस्तेमाल करें रसोर्ई के ये मसाले

Connect Us : Twitter Facebook