इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड माचोमैन ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में है। वही फ़िल्म के अलावा भी अभिनेता कई वजहों के चलते खबरों में बने हुए हैं। बता दे कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने लव अफेयर के चलते खबरों में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन हाल में ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ करण जौहर की बर्थडे पार्टी में नजर आए, जहां से सामने आई उनकी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हुईं।

ऋतिक रोशन ने अपनी सेल्फी फ़ोटो शेयर की थी

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में जाने से पहले ऋतिक रोशन ने फैंस को अपने ही अंदाज में इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। दरअसल ऋतिक रोशन ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी में जाने से पहले इंटरनेट पर एक सेल्फी शेयर की थी। इस तस्वीर में वो बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे थे।

ऋतिक रोशन ने तस्वीर शेयर करते हुए ये कैप्शन दिया

ऋतिक रोशन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इंटरनेट पर लिखा कि ये मेरी दाढ़ी के साथ आखिरी तस्वीर है। बता दे कि
ऋतिक रोशन ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए धारण किया था, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन ने पहली बार किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिस कारण दर्शक ‘विक्रम वेधा’ को देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म में जहां ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर का किरदार निभाते दिखेंगे, वहीं सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे।