Huma Qureshi, Manisha D Ratnani with their daughters spotted at Cromake Salon हुमा कुरैशी एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं। हुमा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। हुमा ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए थे। इन्होने अब तक 3 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करवाए है।
हुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गई हुई थी, हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी, तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा, और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स आॅफ वासेपुर पार्ट 1-2 दोनों में ही नजर आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हुमा के अब तक के फिल्मीं सफर में हुमा को उनके अभिनय के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स का की अच्छी प्रतिक्रिया ही मिली हैं।
हुमा कुरैशी, मनीषा डी रतनानी अपनी बेटियों के साथ क्रोमाके सैलून में नजर आर्इं। यहां देखें पूरा वीडियो :
Read Also : ‘Hiccups And Hookups’ वेब सीरीज में नजर आएंगी लारा दत्ता
Janhvi Kapoor की हॉट फोटो ने बढ़ाई गर्मी, फैंस भी हुए हैरान
Connect With Us: Twitter Facebook