गुजरात:-भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी तो भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अमित शाह ने जब ये बयान दिया तो ये साफ जाहिर हो गया कि पटेल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और भारतीय जनता पार्टी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने पर है.
गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी बड़े दावे कर रही है.आप खुद को राज्य में बीजेपी के लिए मुख्य चुनौती के रूप में पेश करने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि गुजरात में चुनाव आम तौर पर भगवा पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है.
आपको बता दें कि जिन भूपेंद्र पटेल पर भाजपा एक बार फिर से भरोसा जता रही है उसी भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. जब बीजेपी ने इन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुना तो लोग इस फैसले से चौंक गए थे अब एक बार फिरसे बीजेपी भूपेंद्र पटेल पर अपना पूरा भरोसा दिखा रही है.
गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
8 दिसम्बर की तरफ सभी की निगाहें हैं देखना बहुत दिलचस्प होगा कि किसे जनता अपना मत देगी.