Ear Pain In Kids:

बच्चों का रोना आम बात है अक्सर कान में दर्द होने पर बच्चे रात में रोते हैं. जुकाम- सर्दी होने पर कान में दर्द होने लगता है. इसके अलावा कई बार पानी चले जाने या नमी के कारण भी कान में इंफेक्शन हो जाता है. कान में वैक्स फूलने से भी दर्द होने लगता है. रात में कान में तेज दर्द होता है. बच्चे तो क्या बड़े भी इस दर्द को नहीं सह पाते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करें? कई बार घर में कोई दवा भी नहीं होती है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर कान के दर्द में राहत पा सकते हैं. आप इन दादी मां के नुस्खों से अपनी रात सोकर बिता सकते हैं.

अपनाए ये घरेलू उपाय

  • जब भी बच्चे को कान में दर्द हो तो आप तुलसी के पत्तों का रस निकालकर 1-2 बूंद कान में डाल दें. इससे दर्द बंद हो जाएगा और बच्चा रात में आसानी से सो पाएगा.
  • आज भी बड़े बुजुर्ग कान में सरसों का तेल डालते हैं. तेल में लहसुन डालकर पकाया जाता है. इसे गुनगुना ही कान में 2-3 बूंद डाल लें. इससे दर्द में आराम मिलेगा.
  • आप प्याज का रस निकाल लें और इसे हल्का गर्म करके कान में 2-3 ड्रॉप डाल दें. इससे दर्द बंद हो जाएगा.
  • ऑलिव आयल को हल्का गर्म कर लें और कॉटन से कान में 1-2 बूंद तेल डाल दें. कान में कॉटन लगा दें, जिससे तेल निकले ना. इससे दर्द में आराम मिलेगा.
  • अगर आप बच्चे के कान में कुछ डालना नहीं चाहते हैं तो हल्के गर्म कपड़े से कान के आस-पास सिकाई करते रहें. इससे थोड़ा आराम मिल जाएगा.
  • खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला प्याज बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करने में कारगर है. प्याज में फ्लेवोनोइट एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो पाचन तंत्र को ठीक तरह से कार्य करने में मदद करता है. इसके लिए आप एक चम्मच प्याज के रस को एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पिएं, लाल प्याज ज्यादा फायदेमंद होता है. हालांकि शुगर के मरीज शहद का सेवन करने से बचें.

ये भी पढ़े – Health Tips: इस फल का सेवन कर कम करें अपना वजन