If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies : महिलाओं को आए दिन व्हाइट डिस्चार्ज यानि कि सफेद पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। वाइट डिस्चार्ज को ल्यूकोरिया के नाम से भी जाना जाता है। इस कारण महिलाओं को कमजोरी और थकान महसूस होती है। कई बार कमर और पेट में दर्द होने लगता है। यदि समस्या संक्रमण के कारण हो तो इससे प्राइवेट पार्ट में जलन, दर्द और खुजली भी हो सकती है। यह समस्या आमतौर महावारी के पहले या बाद में होती है। हालांकि कुछ महिलाओं को आए दिन इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

गुनगुने पानी से साफ करें (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

इस समस्या से बचने के लिए आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को गुनगुने पानी और माइल्ड सोप या इंटिमेट वॉश से साफ करें। ध्यान दें कि ज्यादा स्ट्रांग सोप या खुशबूदार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से वेजाइना में खुजली या रैशेज हो सकते हैं। बाथरूम जाने के बाद बैक्टीरिया को योनि में जाने से रोकने के लिए हमेशा अच्छे से पोंछे। ऐसा करने से योनि में बैक्टीरिया का प्रवेश नहीं हो पाएगा और संक्रमण से बचाव होगा।

कॉटन की पेंटी का करें इस्तेमाल (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

आजकल बाजार में तरह-तरह की ट्रेंडी पैंटीज मिलती हैं। लेकिन कॉटन पेंटीज ही वेजाइना के लिए सबसे ज्यादा आरामदायक होती हैं। कॉटन पैंटी हवा को पास होने देती है और वेजाइना को ड्राई रखती है जिससे वेजाइना में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा कम होता है। वहीं, सिंथेटिक पेंटी के कारण प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरिया पनपने का खतरा अधिक होता है।

अनसेफ सेक्स से बचें (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

सफेद पानी की समस्या और संक्रमण से बचने के लिए अनसेफ सेक्स से बचें। सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करने से वेजाइना इंफेक्शन और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीजेज जैसे एचआईवी, जेनिटल हर्पीज आदि का खतरा रहता है।

मेथीदाना देगा राहत (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

सफेद पानी की समस्या में मेथीदाना का इस्तेमाल कारगर उपाय है। इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाना डालकर उबाल लें। इसके बाद पानी को छान लें और जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे पिएं।

धनिया रामबाण (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

धनिया के बीज भी सफेद पानी की समस्या में रामबाण इलाज है। इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच धनिया के बीज को रातभर भिगोकर रखें। सुबह इस पानी को छानकर पी लें। ऐसा करने से हफ्तेभर में समस्या से छुटकारा मिलेगा।

आंवला और शहद पिएं (If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies)

सफेद पानी की समस्या से परेशान हैं तो आंवले के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खाएं। आप चाहें तो एक गिलास पानी में एक चम्मच आंवले का पाउडर डालकर उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं। ऐसा करने से समस्या से आराम मिलेगा।

If You Are Troubled By Leucorrhoea Then Follow Home Remedies

Read Also : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार

Connect With Us : Twitter Facebook