इंडिया न्यूज़, IIFA Awards 2022:
आईफा अवॉर्ड 2022 इस साल 2 जून से 4 जून तक यूएई के राजधानी अबू धाबी के यस द्वीप में आयोजित हो रहे है। वहीं इस इवेंट में बी टाउन की मशहूर हस्तियां इस जश्न में शामिल होने के लिए अबू धाबी के यस द्वीप पर पहुंचना गई है। इस साल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के मीडिया पाटर्नर इंडिया न्यूज और न्यू एक्स हैं। वहीं हमारे एंकर उदय प्रताप सिंह ने आईफा इवेंट के लिए पहुंच रही बॉलीवुड हस्तियों से खास बातचीत की।
स्टेज पर अपनी धमाकेदार परर्फोमेंस देने के लिए बिल्कुल तैयार हूं : असीस कौर
asees kaur
इवेंट में अपनी सिंगिग का जादू बिखरेने पहुंची ‘राता लंबिया लंबिया’ फेम असीस कौर से हमारे सहयोगी उदय प्रताप सिंह ने खास बातचीत की। असीस कौर ने बताया कि ‘अबू धाबी बहुत की बढ़िया जगह है। मैं स्टेज पर अपनी धमाकेदार परर्फोमेंस देने के लिए बिल्कुल तैयार हूं जिसके लिए मैंने अपनी खूब प्रैक्टिस की है।’
अपने लेटेस्ट सांग तेनू लहंगा पर परफोँर्मेस दूंगी : दिव्या कुमार खोसला
IIFA Awards 2022 event
अवॉर्ड शो में पहुंची बी टाउन गार्जियस अदाकारा दिव्या कुमार खोसला से जब पूछा गया कि उन्हें शो में आकर कैसे लग रहा है, तो अभिनेत्री ने कहा,मेरी आईफा में यह पहली परफोर्मेस है इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूूं। मैं इस बार अपने ट्रेडिंग लेटेस्ट सांग तेनू लहंगा पर परफोँर्मेस दूंगी।
इस सांग के लिए मैं बहुत बड़ा लंहगा पहनने वाली हूं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपका यो यो हनी सिंह के साथ सांग भी इनदिनों ट्रेंड में हैं तो आप अपनी सक्सेस का यूएसपी किसे मानती हैं। इस सवाल के जवाब में दिव्या ने कहा कि मैं इसका सारा क्रेडिट अपने फैंस को देती हूं जोकि मेरे सांग को पसंद करते हैं।
फराह खान कुंदर और अपारशक्ति खुराना की कमाल की जुगलबंदी
IIFA 2022
इस इवेंट में बॉलीवुड निर्देशक फराह खान कुंदर और अभिनेता अपारशक्ति खुराना, जो आईफा रॉक्स की मेजबानी की। हमारे सहयोगी के साथ खास बातचीत में दोनो ने बताया कि हम इस बार स्टेज पर रॉक करेंगे। हंसते हुए अपारशक्ति खुराना ने कहा कि हम लोग सबसे पहले अबू धाबी पहुंचे और हमने सबसे ज्यादा रिहर्सल की है।
हालांकि यह जोड़ी पहले भी एक टीवी शो में साथ काम कर चुकी है। फराह खान से जब पूछा कि आप दोनों की जुगलबंदी कैसी है तो इस सवाल के जवाब में फराह ने कहा कि हम दोनों में कोई ईगो प्राब्लम नही है। हमें इस बात का डर नही है कि किसी लाइन ज्यादा है और किस की कम। फराह खान ने बताया कि वह पूरा अभी पूरा अबू धाबी घूमेंगी। फराह खान ने कहा कि इस बार आईफा 2022 में बेस्ट ऑफ डांसर्स का धमाल देखने को मिलेगा और सलमान खान भी स्टेज को होस्ट करते नजर आएंगे।
म्यूजिक कंपोजर डीएसपी अपनी सांन्ग की सक्सेस पर काफी खुश नजर आए
IIFA Awards
इंवेट में चार चांद लगाने पहुंचे साउथ इंडस्ट्री के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी ने खास बातचीत में बताया, मैं अबू धाबी अक्सर विजिट करता हूं वही आईफा मेरे लिए फेमिली जैसा है। इस बार मैंने अपनी परर्फोमेंस के लिए बिल्कुल अलग ही प्लान बनाया है। मैं अपने हिट सांन्ग श्रीवल्ली और जैसे गानों पर अलग तरीके से परफोम करुंगा।
वहीं उनसे जब उनकी सांग की सक्सेस की यूपीएसपी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस, डायरेक्टर्स और एक्टर्स को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हंसते हुए सिगर डीएसपी ने कहा कि ‘आई थिंक, आई एम बेल्सड।’ बता दें कि आईफा अवार्ड्स, जो पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्मों और प्रतिभाओं को सम्मानित करता है, आमतौर पर यह इवेंट कई दिनों तक चलता है, जिसमें समापन के रूप अवॉर्ड नाइट से होता है, जोकि इस साल शनिवार 4 जून को होगी। बता दें कि एतिहाद एरिना दोनों शो की मेजबानी करेगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube