पहले क्वार्टर में स्कोर 0-0 होने के बाद भारत ने अच्छी शुरूआत की है। भारत ने17वें मिनट में अपना पहला गोल दागा। आकाशदीप और शमशेर ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को छकाया। शमशेर के पास पर ललित ने बेहतरीन स्ट्राइक किया और गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया। टीम इंडिया मैच में 1-0 से आगे हो गई है।