इंडिया न्यूज, मुंबई:
Imlie 5th March 2022 Written Update: स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली (Imlie) में हर रोज कई ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। बता दें कि इस शो की लीड एक्ट्रेस इमली का चुलबुलापन लोगों को पसंद आता ही है, साथ ही आर्यन सिंह राठौड़ के साथ इमली की जोड़ी को भी खूब सराहा जा रहा है।

हाल ही में ‘इमली’ में दिखाया गया था कि आर्यन सिंह राठौर ठीक हो जाता है, लेकिन हॉस्पिटल में आदित्य कुमार त्रिपाठी को देखकर उसका पारा चढ़ जाता है। ऐसे में वह उसपर हाथ उठा देता है और अपनी जीजू की मौत का भी जिक्र करता है। ये सब देख इमली को झटका लगता है और उसके दिमाग में आदित्य की बातें घूमने लगती हैं।

इमली गुमसुम होकर घर पर लौटती है

लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते। वहीं आर्यन बेसब्री से इमली का इंतेजार करता है, लेकिन दूसरी तरफ इमली गुमसुम होकर घर पर लौटती है। उसे देखते ही आर्यन उसका हाल पूछने लगता है, लेकिन इमली वहां से जाने के लिए कह देती है।

आर्यन उसे समझाता है, जिससे इमली उससे पूछती है कि तुम सच में आदित्य सर से बदला लेने के लिए आए हो। क्या तुम सच में अपने जीजू की मौत का जिम्मेदार आदित्य सर को मानते हो। उसके जवाब में आर्य कहता है, “मेरी जिंदगी का मकसद होगा नहीं है, मेरे जीजू की मौत का जिम्मेदार वो आदमी है। उस आदमी से बदला लेने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।”

आर्यन की बातों से टूट जाएगा इमली का दिल

आर्यन की बातों से इमली का दिल टूट जाता है और वह उससे अपनी सारी दोस्ती खत्म कर देती है। इसके साथ ही वह घर छोड़कर जाने का भी ऐलान कर देती है। हालांकि अकेले में जाकर वह फूट-फूटकर रोती है, दूसरी तरफ आर्यन की आंखों में भी आंसू आ जाता है।

इमली के जाने के बाद आर्यन अपनी बहन अर्पिता से कहता है कि वह वापस लौटकर आएगी। इसपर अर्पिता उससे उसके बदले के बारे में पूछती है, जिसपर वह जवाब देता है, “वह कभी भी उस प्लान का हिस्सा नहीं रही है। मुझे कोई परवाह नहीं कि वह मेरे बारे में क्या सोचती है। लेकिन आर्यन सिंह राठौर के प्लान किसी के प्यार, किसी की दोस्ती को कम नहीं कर सकते।

Also Read : Netflix New Series Soup मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर सीरीज की शुरु हुई शूटिंग

Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

Also Read : Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Fame Actress Yamini Malhotra Bold Photo सिल्वर स्क्रीन की हसीना करवा चुकी है न्यूड फोटोशूट

Connect With Us : Twitter Facebook