Imlie Aryan Mehendi Ceremony
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) में होली खत्म होने के बाद इमली और आर्यन की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इमली हर हाल में अपनी और आर्यन (Aryan) की शादी तोड़ना चाहती है। आर्यन अपने हाथ में मेहंदी से इमली का नाम लिखवाता है। वहीं जब इमली, आर्यन को अपने हाथों में लगी मेहंदी का सच बताती है तो वह भड़क जाता है। जानिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है?
Imlie Aryan Mehendi Ceremony
इमली (Imlie) सोती रहती है तो आर्यन उसके कमरे में घुस जाता है। वह नींद में रहती है तो आर्यन (Aryan) फायदा उठाते हुए इमली के हाथों में मेहंदी लगा देता है। जब इमली सुबह उठती है तो वह भड़क जाती है और आर्यन से पूछती है कि कल रात तुम मेरे कमरे में घुस गए थे या किसी को पैसे देकर मेरे कमरे में घुसने के लिए कहा था। मैं सो रही थी और कल रात में तुम मेरे कमरे में घुस गए थे. तुमने बहुत नीच हरकत की है। तुमको डर नहीं लगा कि अगर मैं कल जाग जाती और चिल्लाकर सबको उठा देती तो क्या होता?
Imlie Aryan Mehendi Ceremony
आर्यन पर आरोप लगाएगी इमली
इमली (Imlie) कहती है कि तुमने फिर मेरी कमजोरी का उठाया। मैंने तुम्हारी डील एक शर्त पर मानी थी कि ये शादी बिना किसी रस्म-रिवाजों के होगी।
Imlie Aryan Mehendi Ceremony
जब मैं तुम्हारे साथ कोई रस्म-रिवाज नहीं निभाना चाहती हूं तो फिर क्यों मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे हो? इस पर आर्यन कहता है कि तुम नहीं चाहती हो, लेकिन मैं तो चाहता हूं. इमली पूछती है कि तुम चाहते हो कि ये रस्म सच में निभाना चाहते हो लेकिन क्यों? क्या आर्यन (Aryan) प्यार में पड़ गया है? क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? क्या तुम मुझे अपनी पत्नी बनाना चाहते हो?
Also Read: टापू में फंसीं Sunny Leone, पति के कंधे पर चढ़कर खिंचवाई बिकिनी फोटोज
Also Read: Esha Gupta के हुस्न पर थम गई बॉयफ्रेंड की निगाहें, एक्ट्रेस ने भी कह दी ये बात
Also Read: Parineeti Chopra ने पहनी ऐसी सुर्ख ड्रेस, फैंस को लगा बिना ब्लाउज लपेट ली साड़ी
Also Read: नीचे बैठकर रRakul Preet Singh ने क्लिक कराई ऐसी तस्वीर, कमेंट सेक्शन में लग गई आग
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube