इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म पृथ्वीराज को लेकर बिजी है। बता दें कि 300 करोड़ बजट की यह फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार मेकर्स ने ‘पृथ्वीराज’ दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है।

दरअसल फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसके पहले गाने का टीजर जारी किया था, जिसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि पूरा गाना सुनने के लिए उनके थिएटर में फिल्म देखने जाना होगा।

पृथ्वीराज रिलीज डेट

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार की फिल्म में दिखाया गया है कि वो अपने विश्वासपात्र संजय दत्त और सोनू सूद की मदद से सम्राट (राजा) कैसे बने। फिल्म में संजय काका कान्हा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सोनू सूद पृथ्वीराज में उनके खास मित्र चंद बरदाई के रूप में दिखाई देंगे।

पृथ्वीराज के ट्रेलर का नाम हिंदुस्तान का शेर रखा गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मोहम्मद गौरी दिल्ली में कब्जा करने के लिए योजना बना रहा है। पृथ्वीराज चौहान अपने दरबार में महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं। पृथ्वीराज के अपोजिट संयोगिता भूमिका पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर निभा रही हैं। वहीं कोरोनोवायरस महामारी के कारण कई देरी का सामना करने वाली फिल्म अब आखिरकार 3 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : स्कैम: 2003 का टीजर आउट, वेब सीरीज में दिखाई जाएगी 20 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी

ये भी पढ़े : ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ का ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में नजर आए टॉम क्रूज

ये भी पढ़े : कान्स 2022 रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिए किलर पोज

ये भी पढ़े : ‘कुशी’ के स्टंट सीक्वेंस के दौरान सामंथा रुथ और विजय देवरकोंडा के साथ हुआ बड़ा हादसा

ये भी पढ़े धनुष स्टारर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube