इंडिया न्यूज, दिल्ली न्यूज (Indian Navy Recruitment 2022): युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया हैं । जो भारतीय नौसेना में नौकरी कर,देश की सेवा करना चाहते थे आज हम उनको बताते हैं कि अग्निपथ योजना के तहत बहुत जल्द भारतीय नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी । इन पदों के लिए आवेदन 15 जुलाई 2022 से शुरु होकर 30 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी । वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी श्रेणी को नहीं करना होगा । फिलहाल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी,इस बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई हैं । वे उम्मीदवार जो इस रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
उम्मीदवार का श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
सामान्य,ओबीसी उम्मीदवार: ना.
एससी,एसटी उम्मीदवार: ना
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ: 01 जुलाई 2022
अधिसूचना जारी: 09 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 15 जुलाई 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि / पीईटी: सितंबर 2022
प्रवेश पत्र: जल्द ही अधिसूचित
उम्मीदवार के शुल्क भुगतान का प्रकार
परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
उम्मीदवार की निर्धारित आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 17.5 वर्ष।
अधिकतम आयु: 23 वर्ष।
आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।
रिक्तियों की शैक्षिक व पात्रता विवरण
कुल रिक्ति : जल्द ही अधिसूचित
उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता विवरण
ऊंचाई: पुरुष के लिए: 157 सीएमएस और महिला के लिए: 152 सीएमएस।
दौड़ना : पुरुष के लिए 1.6 किमी 06:30 मिनट में। और महिला के लिए 08 मिनट में 1.6 किमी.
स्क्वाट अप (उथक बैठक): पुरुष के लिए: 20 बार और महिला के लिए: 15 बार।
पुश अप: केवल पुरुष के लिए: 12 बार।
बेंट नी सिट-अप्स: केवल महिला के लिए: 10 बार।
ये भी पढ़े :भारतीय सेना में होगी 25000 अग्निवीरों की भर्ती,कब से हैं आवेदन शुरु,क्या है शुल्क,जानें
यह भी पढ़ेंः 198 रुपये कम हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने देने होंगे उपभोक्ताओं को
Connect With Us : Twitter | Facebook |