इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Indigo Starts Service : कहीं घूमने जाना हो या किसी जरूरी वजह से यात्रा करनी हो, कितना सामान लेकर जाएंग, पोर्टर का अलग खर्च, घर से सामान एयरपोर्ट तक लाना और फिर बोर्डिंग करवाकर कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार करना। इन सभी टेंशन से फ्री होने के लिए इंडिगो ने एक खास सर्विस शुरू की है।

इस सर्विस के तहत आपका सामान आपके घर से जहां आप जा रहे हैं वहां तक पहुंचा दिया जाएगा। इंडिगो ने कहा है कि वे डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सर्विस शुरू कर रहे हैं। यात्रा जहां से शुरू हो रही है वहां से सामान सुरक्षा पूर्वक पिक-अप कर आपके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा।

जानिए किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा (Indigo Starts Service)

ये खास सर्विस फिलहाल बैंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए शुरू की गई है। इंडिगो ने कहा है कि ग्राहक के सामान को कारगर और सुरक्षित रूप से उठाया और गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।

जानिए कितना देना होगा पैसा (Indigo Starts Service)

यात्रियों को इस सुविधा के लिए मात्र 325 रुपये देने होंगे। इस सर्विस का नाम 6ईबैगपोर्ट है, जिसके जरिए ग्राहक फ्लाइट के उड़ान भरने के 24 घंटे पहले ही बैगेज सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस सर्विस के लिए कंपनी कार्टरपोर्टर के साथ पार्टनरशिप करेगी।

कई रूट्स पर शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट (Indigo Starts Service)

इंडिगो दिल्ली पटना, पटना दिल्ली, पटना मुंबई और पटना हैदराबाद, बेंगलुरु पटना रूट पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर से नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरूआत करने जा रही है।

(Indigo Starts Service)

Read Also : Benefits Of Green Chili हरी मिर्च से सेहत के साथ साथ ग्लो भी बढ़ाए

Connect With Us : : Twitter Facebook