Instructional Gaushala देश की पहली अत्याधुनिक गोशाला का रखा नींव पत्थर
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
Instructional Gaushala गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में देश की पहली इंस्ट्रक्शनल गोशाला का नींव पत्थर रखा गया। 1.07 करोड रुपए की लागत के साथ यह गोशाला 8 माह के अंदर तैयार हो जाएगी। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने यह नीव पत्थर रखा। इस अवसर पर आशु ने कहा कि इस अति आधुनिक इमारत में गोशाला क्षेत्र, कच्चा क्षेत्र, तूड़ी का क्षेत्र , बीमार गाय का क्षेत्र, फीड स्टोर, प्रोसेसिंग यूनिट, बायोगैस प्लांट, वर्मी कंपोस्टिंग पिट, जैविक सब्जियों का क्षेत्र और अन्य शामिल होंगे ।
Instructional Gaushala मिसाल बनेगी
गड़वासु में अपनी तरह की पहली गोशाला का भूमि पूजन करने के अवसर पर भारत भूषण आशू, वाइस चांसलर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट गोशाला प्रबंधन के कामों में लगे लोगों को सेध देकर एक मिसाल के तौर पर काम करेगा और राज्य में गाय की नस्ल को सुधारने में मदद करने के साथ-साथ आवारा पशुओं की समस्याओं का एक हल भी देगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ज्यादातर गोशालाओं को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें साधनों की कमी, शिक्षित स्टाफ की कमी और पशु चिकित्सा के अलावा गोशाला प्रबंधन कर्मचारियों को पशुओं की खुराक रिहाइश, देखभाल और प्रबंधन बारे सही वैज्ञानिक जानकारी ना होना शामिल है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस नेक कार्य में गड़वासु को हर संभव सहयोग देगी। निर्देशक खोज डॉक्टर जेपीएस गिल ने कहा कि आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए कम लागत प्रबंधन और खुराक प्रणाली का प्रदर्शन राज्य और समाज के डेयरी फार्मिंग उद्योग को बड़े स्तर पर मदद करेगा।
Also Read : पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन नहीं बनाएंगी मर्सिडीज सहित ये कंपनियां
Connect With Us : Twitter Facebook