DGP दिनकर गुप्ता की छुट्टी मंजूर
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता का एक माह का अवकाश स्वीकार कर लिया गया है। उनकी जगह आईपीएस इकबाल प्रीत सिंह सहोता को डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दिनकर गुप्ता ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति भी मांगी है। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के गठन के बाद से पंजाब के डीजीपी को हटाने की चर्चा चल रही हैं।

पिछली सरकार द्वारा नियुक्ति किए अधिकारी बदल रहे (Iqbal Preet Singh Sahota )

ज्ञात रहे कि सोमवार से ही प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल जारी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सीएम रहते हुए जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी नए मुख्यमंत्री ने कार्यभार सभालते ही उन सभी अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से प्रदेश की मुख्य सचिव विनी महाजन भी शामिल हैं।

पाचं आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों का तबादला (Iqbal Preet Singh Sahota )

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके पांच आईएएस और पांच पीसीएस को बदल दिया है। विशेष बात यह है कि केके यादव का नाम लगातार जारी हो रहे तबादलों या अतिरिक्त चार्ज देने वाले आदेशों में है। केके यादव- सचिव लोकसंपर्क के साथ अब सेक्रेटरी सिविल एविएशन लगाया गया है।

Also Read : युवाओं के लिए UPSC टॉपर शुभम का संदेश

Connect Us : Twitter Facebook