इंडिया न्यूज़, मुंबई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम महाठग सुकेश चन्द्र के 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में जैकलीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी। मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके मुताबिक वे देश से बाहर नहीं जा सकतीं।

जैकलीन ने हाईकोर्ट से मांगा 15 दिन का समय

रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज आइफा (IIFA 2022) अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए अबू धाबी जाना चाहती हैं, जो दो साल के लंबे इंतजार के बाद 20-21 मई को होनी है। जैकलीन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए इसकी इजाजत मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस और नेपाल यात्रा के लिए भी परमिशन मांगी है।

Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case

याचिका को लेकर हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब तलब किया है। जैकलीन को विदेश में फिल्म इवेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है। वहीं एप्लीकेशन में बताया गया कि जैकलीन को आईफा के लिए 17-22 मई तक अबू धाबी में रहना है। फिर जैकलीन को कान्स फेस्टिवल का हिस्सा भी बनना है। सलमान खान के दबंग शो में भी परफॉर्म करना है।

जैकलीन के देश से बाहर जाने पर रोक

बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जैकलीन को इमिग्रेशन अथॉरिटी ने मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोका था। क्योंकि जैकलीन के खिलाफ ED ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। जैकलीन ने उस LOC को बन्द करने की कोर्ट से गुहार लगाई है। माना जा रहा कि जैकलीन की एप्लिकेशन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ईडी से इस मामले पर उनका जवाब मांगेगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !