इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार अभिनेत्री को इस केस में बड़ी राहत मिली है। दरअसल कोर्ट ने एक्ट्रेस को विदेश यात्रा के लिए मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि जैकलीन को इंटरनेशन इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट ने विदेश यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

एक्ट्रेस 31 मई से 6 जून के बीच अबू धाबी की यात्रा कर सकती हैं। जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस के भारत छोड़ने और विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि एजेंसी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के जबरन वसूली मामले की जांच कर रही है।

एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया गया था लुक आउट नोटिस

जानकारी के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली की एक अदालत से iifa 2022 अवार्ड्स में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी के लिए ट्रैवल करने की अनुमति मांगी थी। 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा की मंजूरी जैकलीन के वकील ने अदालत में याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि वह एक बड़ी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कई इंटरनेशनल प्रोग्राम्स के लिए बुलाया जाता है, हालांकि एक्ट्रेस के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, जिससे वो विदेश यात्रा नहीं कर सकती। वहीं अब कोर्ट ने इन सभी दलीलों को मानते हुए उन्होंने 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा करने की मंजूरी दे दी है। एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था।

ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी

आपको बता दें कि ईडी की तरफ से चल रही जांच के बाद एक्ट्रेस को पिछले साल दिसंबर में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोक दिया था। हाल ही में ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी। आरोप है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को ठगी के करोड़ों रुपए से गिफ्ट्स भेजे थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : रणवीर सिंह जल्द बनेंगे पापा, फैमिली प्लानिंग को लेकर कही यह बात!

ये भी पढ़े : कान्स 2022 में ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को मिला द गोल्डन आई अवॉर्ड, शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मिला यह सम्मान

ये भी पढ़े : पंकज कपूर बर्थडे : आज अपना 68th बर्थडे मना रहे हैं ऑफिस-ऑफिस के मुसद्दीलाल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube