इंडिया न्यूज, जालंधर।
Jalandhar Accident पंजाब में जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर की कार ने दो युवतियों को टक्कर मार दी। इसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि हादसा सोमवार की घटना साढ़े 8 बजे का। जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हादसे के वक्त दोनों युवतियां सड़क पार कर रही थीं। इनमें से एक नवजोत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों युवतियां धन्नोवाली की रहने वाली हैं। पता चला है हादसे को अंजाम देने वाली कार होशियारपुर की है। उसे पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार कब्जे में ले ली है।

काम के लिए ऑटो शोरूम जा रही थीं युवतियां (Jalandhar Accident)

दोनों युवतियां जालंधर के एक आॅटो शोरूम में काम करती थीं। वे घर से शोरूम जाते वक्त पैदल हाईवे पार कर रही थीं कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई।

हादसे के बाद हाईव पर लगा जाम (Jalandhar Accident)

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो मृतक युवती के परिवार वालों ने हाईवे जाम कर दिया। उनके साथ कई दूसरे लोग भी धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसमें सेना की एक एंबुलेंस भी फंस गई।

Read More : https://latest.indianews.in/himachal-accident/

Also Read : Big Accident in Pune 3 की मौत; कार के टुकड़े कर शव निकाले

Connect With Us : Twitter Facebook