(इंडिया न्यूज़): कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सुपरस्टार सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब मजेदार होता जा रहा है। इस टीवी रियलिटी शो के आने वाले शो में वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड दिखाया जाने वाला है। आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में मेकर्स ने स्पेशल कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जो घरवालों के गेम पर करारा प्रहार करने वाले हैं। इस कॉन्फ्रेंस में आम दर्शक हिस्सा लेंगे। जो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करेंगे। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले दर्शकों की रडार पर अर्चना गौतम और टीना दत्ता होने वाली हैं। जिसकी जानकारी मेकर्स ने इस धमाकेदार प्रोमो के जरिए दी है। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान खड़े-खड़े सभी लोगों की राय सुनेंगे और खूब मजे लेंगे।