इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ पिछले महीने ही सिनेमा में रिलीज हुई थी। बता दें कि बोल्ड विषय पर बनी इस फिल्म को लेकर नुसरत भरुचा काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में अभिनेत्री कंडोम सेल्सगर्ल बनी है। वहीं थिएटर्स में रिलीज के बाद अब मूवी मेकर्स ने इसके वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर करने का फैसला लिया है।

जनहित में जारी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Janhit Mein Jaari

आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.33 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म मनोकामना त्रिपाठी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नुसरत भरुचा ने निभाया है। नुसरत फिल्म में सेल्स गर्ल बनी हैं, जो कंडोम बेचने का काम करती हैं। फिल्म को ह्यूमर के साथ इमोशनल टच भी दिया गया है। फिल्म का दुखद मोड़ फिल्म की नायिका को जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रेरित करता है। क्या वह अपने परिवार को जो रूढ़िवादी विचारधाराओं में डूबा हुआ है, को अपने साथ खड़ा पाएगी या वह अकेले ही सबका सामना करेगी? यही सवाल फिल्म का एक अहम हिस्सा है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

बता दें कि नुसरत भरुचा स्टार ‘जनहित में जारी’ को ओटीटी प्लेफॉर्म जी5 पर 15 जुलाई को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस फिल्म को ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा हैं। फिल्म में विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद, परितोष त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म मध्य प्रदेश में एक लोकल कॉन्डम निमार्ता के लिए काम करने वाली सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनोकामना त्रिपाठी पर आधारित है। बता दें कि नुसरत भरुचा की फिल्म जहां हंसती और गुदगुदाती है तो वहीं समाज को एक मैसेज भी देती है। अब, जी5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, यह फिल्म 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !