इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली जान्हवी कपूर ने साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दें कि अभिनेत्री ने सिर्फ अब तक कुछ ही फिल्मों में काम किया है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। वहीं जान्हवी कपूर की अपकमिंग मूवी ‘गुड लक जेरी’ को लेकर काफी उत्साहित है। बता दें कि वह अक्सर इस फिल्म के सेट से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है। इसके बाद तो फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के दो पोस्टर शेयर किए
good-luck-jerry
बता दें कि जान्हवी कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में उनके हाथ में गन नजर आ रही है और वह काफी डरी हुई लग रही हैं। दूसरे पोस्टर में वह एक टेबल के पीछे छिपी नजर आ रही हैं और उनका आधा चेहरा दिखाई दे रहा है। यहां पर भी वह काफी डरी हुई दिख रही हैं।
good-luck-jerry-film
जान्हवी कपूर की बिंदी और नोज रिंग ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे?’ जान्हवी कपूर ने इसके साथ बताया है कि फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
इस फिल्म को जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर फिल्म गुड लक जेरी के अलावा फिल्म मिली में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म को जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे। जबकि माथुकुट्टी जेवियर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म मिली साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा जान्हवी कपूर फिल्म मिस्टर और मिसेज माही और दोस्ताना 2 में काम करती दिखाई देंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की पहली झलक, मां के बर्थडे पर शेयर की यह खास फोटो
ये भी पढ़े : अहमद खान की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे 80 के दशक के 4 सितारे, शुरु हुई फिल्म की शूटिंग
ये भी पढ़े : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह
ये भी पढ़े : दो बच्चों के पिता करण जौहर को शादी न करने का है पछतावा, जानें एक्टर ने क्या कहा