इंडिया न्यूज, मुंबई:
Janhvi Kapoor इन दिनों खूब Vacation एंजॉय कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले वह सारा के साथ केदारनाथ गई थीं और अब हाल ही में वह बहन खुशी (Khushi kapoor) और एक दोस्त के साथ घूम रही हैं। जाह्नवी ने इस ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि जाह्नवी को घूमने का काफी शॉक है।
janhvi kapoor
वह काम से फ्री होते ही घूमने निकल जाती हैं। इस दौरान वह काफी बोल्ड लग रही हैं। जाह्नवी ने ब्राउन टैंक टॉप और शॉर्ट्स पहने है। वह Dessert Ride एंजॉय करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म रूही में नजर आई थीं। अब वह गुड लक जेरी और दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं। जाह्नवी के साथ खुशी कपूर भी हैं। इस दौरान खुशी ने भी जाह्नवी के जैसे ब्राउन टैंक टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हैं। हालंकि खुशी ने ऊपर से व्हाइट शर्ट पहनी है।
Read More: Squid Game सीजन 2 के साथ जल्द आएगा, Hwang Dong-hyuk ने किया कन्फर्म
Connect With Us: Twitter Facebook