India News (इंडिया न्यूज), JCECEB Recruitment 2023, झारखंड: वैसे लोग जिनकी उम्र 40 से अधिक हो चुकी है उनके लिए खुशखबरी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर चयन के लिए ब्रिज कोर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है.
अगर इच्छुक हैं और योग्य हैं तो आपको पास 10 अगस्त 2023 तक का वक्त है. उससे पहले आप jceceb.jharhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 810 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता यह होगी
आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) आरएनआरएम का प्रमाण पत्र होना चाहिए/ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (ओआर) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस). आपके पास स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 साल का प्रासंगिक काम का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों को अधिक डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
आयु सीमा
उम्र की बात करें तो UR और EWS कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 21 साल से लेकर 35 साल के बीच है. जबकि SC और ST कैटेगरी के लिए 21 साल से लेकर 37 साल के बीच आयु होनी चाहिए. फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 21 साल से लेकर 38 साल के बीच आयु होनी चाहिए.
SC और ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए 21 साल से लेकर 40 साल के बीच आयु होनी चाहिए. आपका चयन लिखित परीक्षा में आपके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए गुड न्यूज, विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट