इंडिया न्यूज़, TV Show Latest News: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:
टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। बता दें कि यह शो पिछले 14 साल से चल रहा है। वहीं इस शो से जुड़े हर किरदार से दर्शकों का एक अलग ही जुड़ाव देखने को मिलता है।
बता दें कि इस शो के लगभग 3500 एपिसोड पूरे हो चुके है। इस दौरान शो में कई स्टार्स की नई एंट्री हुई तो कई पुराने चेहरे शो को छोड़ गए। ताजा रिपोर्ट्स की मानें अब जेठालाल (दिलीप जोशी) के जिगरी दोस्त तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ने जा रहे हैं।
एक महीने से नहीं की शो की शूटिंग
तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ने जा रहे हैं
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से शैलेश लोढ़ा शो के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं और उनका यहां लौटने का भी कोई इरादा नहीं है।
दावा किया जा रहा है कि शैलेश शो के कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किय्या जा रहा है। शो छोड़ने की दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि एक्स्क्लुसिविटी फैक्टर के चलते शैलेश दूसरे मौकों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में वे कई आॅफर ठुकरा चुके हैं और लेकिन आगे वे मौके गंवाना नहीं चाहते।
शैलेश लोढ़ा का अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है
प्रोडक्शन हाउस की ओर से शैलेश को मनाने की काफी कोशिश की जा रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि वे शो छोड़ने की ठान चुके हैं। हालांकि, खुद शैलेश की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर वाकई वे यह शो छोड़ते हैं तो मेकर्स को इसे आगे बढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सक्ता है। वहीं बता दें कि शलैश शो के साथ इसकी शुरुआत से जुडे है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : पृथ्वीराज फिल्म का भव्य सेट 35 करोड़ में हुआ तैयार, जानें फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य!
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस
ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत
ये भी पढ़ें : पंकज उधास बर्थडे: ‘चिट्ठी आई है’ गजल फेम सिंगर को कभी पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे 51 रुपये
ये भी पढ़ें : केजीएफ 2 को अब आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, चुकानी होगी इतनी कीमत!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube