इंडिया न्यूज, रांची :
Jharkhand Crime झारखंड में राम नवमी के अवसर पर आज 35 साल के एक व्यक्ति की बलि चढ़ा दी। वारदात राज्य की राजधानी रांची के तमाड़ इलाके की है। तमाड़ में प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर है। वारदात हालांकि मंदिर से काफी दूर पीपीईदी गांव में हुई है। हत्या करने वाला युवक सुबह से ही लोगों से कह रहा था कि आज महानवमी है, किसी की बलि चढ़ानी होगी। मारा गया युवक पिपाईदी गांव का ही रहने वाला था।
Jharkhand Crime जानिए क्या कहती है पुलिस
एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने बताया कि पिपाईदी गांव का रहने वाला Tarun Kumar Mahato सुबह से ही गांव में बोलते फिर रहा था कि आज महानवमी है। आज किसी की बलि देनी होगी। उसकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों को लगा कि वह ऐसे ही बोल रहा है। इसी बीच उसने हराधन लोहरा को पकड़कर उसका गला चाकू से रेत दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तरुण को पकड़ लिया और हराधन को तत्काल अस्पताल लेकर भागे। जहां उसकी मौत हो गई।
Jharkhand Crime मानसिक रूप से विक्षिप्त था हत्यारोपी
पुलिस ने आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस की मानें तो हत्यारोपी तरुण मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर