इंडिया न्यूज़, OTT News:

‘पंचायत के सीजन 2 के बाद एक्टर जितेंद्र कुमार अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जादूगर’ को लेकर चर्चा में है। बता दें जादूगर के मेकर्स ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए फिल्म का टीजर और जितेंद्र कुमार का लुक साझा किया है।

नेटफ्लिक्स फिल्म में अभिनेता एक छोटे शहर के जादूगर के रूप में नजर आएंगे। समीर सजेना द्वारा निर्देशित और विश्वपति सरकार द्वारा लिखित इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई को होगा।

जादूगर रिलीज डेट

आपको बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस साल 15 जुलाई को स्ट्रीमिंग होगी। वहीं ‘जादूगर’ का टीजर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘देवियों और सज्जनों, तालियों के साथ स्वागत करिए, नीमच के प्यारे जादूगर का।

अपना जादू ले कर आ रहे हैं 15 जुलाई को, केवल नेटफ्लिक्स पर!’ अभिनेता जितेंद्र कुमार ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा- ‘नेटफ्लिक्स पे जादू का समा जाने वाला है क्योंकि जादूगर जो आने वाला है ..15 जुलाई को, केवल नेटफ्लिक्स पर!’

ओटीटी पर हिट सीजन दे चुके हैं जितेंद्र कुमार

जितेंद्र कुमार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हिट शो में नजर आ चुके हैं। बता दें कि अभिनेता को हाल ही में पंचायत के सीजन 2 में देखा गया था जिसने शानदार वापसी की और दर्शकों को प्रभावित किया। उन्हें कोटा फैक्ट्री सीजन 2 भी देखा गया था, जिसकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘जादूगर’ में जितेंद्र कुमार के अलावा, जादूगर में जावेद जाफरी और अरुशी शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

ये भी पढ़े : ब्लू बिकिनी में ईशा गुप्ता की अदा कर देगी आपको भी मदहोश, टोंड फिगर ने बढ़ाया तापमान

ये भी पढ़े : टाइगर 3 में होगा सलमान खान का धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, सीन के लिए करोड़ों रुपये होंगे खर्च