इंडिया न्यूज़, Hollywood News:
हॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार जॉनी डेप ने हाल ही में पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीता था। बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर का केस वर्ल्ड मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ था। अब ताजा जानकारी के अनुसार जॉनी डेप ने अपनी खुशी में बर्मिंघम के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ जश्न मनाया। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस जश्न पर 58 साल के डेप ने 62,000 हजार डॉलर से ज्यादा खर्च किए, जो भारतीय रुपयों में 48 लाख रुपए से ज्यादा होते हैं। अब इस पर उन्होंने जितना पैसा खर्च किया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारतीय रेस्टोरेंट ‘वाराणसी’ में दी थी पार्टी

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक डेप ने यह पार्टी बर्मिंघम के सबसे बड़े भारतीय रेस्टोरेंट ‘वाराणसी’ में की। यहां उन्होंने इंडियन डिशेज के साथ कॉकटेल और रोज कैम्पेन का लुत्फ उठाया। वहीं वाराणसी के आॅपरेशन डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमारे पास रविवार को एक फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि जॉनी डेप अपने ग्रुप्स के साथ यहां आने वाले हैं। मैं हैरान था। पहली बार में तो मुझे लगा कि यह मजाक है। लेकिन फिर उनकी सिक्योरिटी टीम आई और उन्होंने रेस्टोरेंट को चैक किया। हमने उन्हें पूरी जगह दे दी। क्योंकि हमें चिंता थी कि अन्य कस्टमर्स की वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है।

जॉनी डेप रेस्टोरेंट में करीब 3 घंटे रुके

बताया जा रहा है डेप रेस्टोरेंट में तकरीबन दो से तीन घंटे रहे थे। इस दौरान जॉनी डेप रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ बहुत ही सहजता से पेश आए। उनके साथ 77 साल के उनके दोस्त और गिटारिस्ट जेफ बैक और 20 अन्य लोग थे। वहीं बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में वर्जीनिया की एक अदालत ने 6 सप्ताह में लगभग 100 घंटे चली बहस के बाद जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया था और एम्बर को उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 मिलियन डॉलर (तकरीबन 116 करोड़ रुपए) देने का आदेश दिया था। हालांकि, कुछ मामलों में जॉनी को भी दोषी पाया गया था और उन्हें भी 15 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर एम्बर को देने के लिए कहा गया।

शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए थे जॉनी-एम्बर

 Johnny Depp

जॉनी और एम्बर हर्ड की नजदीकियां ‘द रूम डायरी’ के दौरान बढ़ी थीं। 2015 में उन्होंने शादी की और 2017 में उनके रिश्ते का अंत हो गया। जॉनी से अलग होने के बाद एम्बर ने उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे, जिनमें घरेलू हिंसा और नशे की हालत में उनका यौन शोषण तक शामिल थे। एम्बर ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि जब वे जॉनी के साथ आॅस्ट्रेलिया में रह रही थीं, तब उन्होंने बोतल से उनका यौन शोषण किया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आई लव यू’