इंडिया न्यूज, मुंबई:
Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, 13 नवंबर 1967 को जन्मीं जूही चावला ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। जूही ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। जूही की माता का नाम मोना चावला और पिता का नाम डॉ. एस. चावला है। जूही चावला मिस इंडिया भी रह चुकी हैं, इन्हें यह खिताब 1984 में मिला था।
जूही ने न सिर्फ मिस इंडिया का खिताब जीता बल्कि उन्होंने मिस यूनीवर्स में भी एक खास जगह बनाई। हालांकि जूही ने मिस यूनीवर्स का खिताब तो नहीं जीता लेकिन एक ऐसा खिताब जीत लिया जिसने पूरे देश को उन पर गर्व करने का मौका दिया था। जूही ने 1986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा था, फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके 2 साल बाद वे फिल्म कयामत से कयामत तक में नजर आईं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जूही रातों-रात स्टार बन गई।
(Juhi Chawla Birthday) जूही चावला ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं
उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। 1997 में वे आखिरी बार हिट फिल्म इश्क में नजर आईं थी। इसके बाद यानी पिछले 21 सालों में उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है, उनकी अपकमिंग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है। वहीं फिल्म कारोबार की शूटिंग के दौरान ही जूही और जय की मुलाकात हुई थी।
जूही चावला ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से गुपचुप शादी की थी, दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही ने इसके बाद कई बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने डर, प्रतिबंध, दरार, यश बॉस, दीवाना मस्ताना, इश्क में काम किया। ब्रेक के बाद वापस के बाद उन्होंने तीन दीवारें, साढ़े सात फेरे, झंकार बीट्स, सलाम-ए-इश्क, बस एक पल, स्वामी, भूतनाथ और के्रजी 4 जैसी फिल्में की हैं।
Read More: Kangana Ranaut अपने विवादित बयान पर बोली- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी
Sooryavanshi को Netflix ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा, इस दिन स्ट्रीम होगी मूवी
Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया
Connect With Us: Twitter Facebook