इंडिया न्यूज़, Bollywood News:

बी टाउन एक्ट्रेस जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री की उन बेहतरीन अभिनेत्रियों में से है जिन्होने अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है। बता दें कि बॉलीवुड में जूही चावला ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। एक्ट्रेस के अंदाज के आज भी लोग दीवाने हैं। वहीं अब जूही चावला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। बता दें कि जूही चावला जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएंगी।

फरहान अख्तर की आने वाले वेब सीरीज में नजर आएंगी जूही

फरहान अख्तर की आने वाले वेब सीरीज ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में एक्ट्रेस जूही चावला नजर आने वाली हैं। वेब सीरीज में अपने एक्ट्रेस की शामिल होने की जानकारी खुद जूही चावला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जूही चावला ने ट्विटर हैंडल पर गिफ्ट की झलक दिखाई है जो कि निर्माताओं ने उन्हें दिया है। बता दें कि ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ वेब सीरीज एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है और इस वेब सीरीज की शूटिंग पिछले महीने से शुरू हो चुकी है।

मेकर्स ने वीडियो के साथ एक नोट शेयर किया

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक वेलकम कार्ड दिख रहा है जिसमें मेकर्स उनका स्वागत कर रहे हैं। इसी के साथ मेकर्स ने उन्हें एक नोट भी भेजा है जिसमें लिखा है कि, जूही, हम आपको फ्राइडे नाइट प्लान की टीम में जोड़ने पर बहुत ही उत्साहित हैं और आपके साथ शूटिंग शुरू करने के लिए भी बेहद खुश हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर जूही चावला ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का शुक्रिया किया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस खास तरीके से स्वागत के लिए रितेश और फरहान अख्तर आपका धन्यवाद। जल्द मिलते है एक्सेल मूवीज पर।’