Kamaal Rashid Khan: बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित बयानों के लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से KRK अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं। मुंबई पुलिस ने हाल ही में केआरके को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जमानत भी मिल चुकी है, लेकिन केआर ने बाहर आने के कोई ट्वीट नहीं किया। जिसके बाद अब केआरके ने अपने अंदाज के साथ एक ट्वीट किया है।
ट्वीट कर दी चेतावनी
कमाल राशिद खान ने आज रविवार को क ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं।” बता दें कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को उनके दो ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया था। यह दोनों ट्वीट साल 2020 के हैं। यह दोनों ट्वीट खिलाडी अक्षय कुमार और निर्माता राम गोपाल वर्मा को लेकर किए गए थे।
नहीं किया कोई भी अपराध- केआरके
इसके साथ ही वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ साल 2021 में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने साल 2020 के एक मामले में दावा किया था कि केआरके की पोस्ट सांप्रदायिक थी। अपने ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों को अपना टारगेट बनाया था। अपनी जमानत याचिका में केआरके ने कहा है कि विचाराधीन ट्वीट सिरफ फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर की गई उनकी टिप्पणी थी। बाकि पुलिस द्वारा लगाए गए कोई भी आरोप उन्होंने नहीं किए हैं।
Also Read: अभिषेक बनर्जी की साली को ED ने फ्लाइट पकड़ने से रोका, कोयला तस्करी मामले में सौंपा समन