इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kangana Ranaut इस समय मुंबई में हैं और इसका भरपूर फायदा उठा रही हैं। अभिनेत्री ने अपने संडे की सुबह को महालक्ष्मी रेसकोर्स में एंज्वॉय किया। दरअसल माउंट्रेन गर्ल होने के नाते कंगना को घुड़सवारी और घुड़सवारी बहुत पसंद है। अभिनेत्री अपने घुड़सवारी के मूड में आ गई और रेस कोर्स से अपनी प्यारी स्माइल के साथ फोटो शेयर की।

Kangana Ranaut ने Instagram स्टोरी पर फोटोज की Share की

दरअसल Kangana Ranaut ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज की साझा की। नेवी ब्लू पोल्का डॉटेड टी, ब्लैक टाइट्स और बूट्स पहनकर कंगना काफी खुश थीं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘रविवार की सुबह।’ वहीं अन्य दो फोटो में कंगना को घोड़े को अपनी हथेली से कुछ खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना हाल ही में थलाइवी में नजर आई थीं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। अभिनेत्री के पास अब धाकड़, तेजस और द अवतार सीता जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

Read More: हॉलीवुड मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘The Batman’ का ट्रेलर रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook