इंडिया न्यूज़, उदयपुर (Kanhaiya Lal funeral Live): राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। आज कन्हैया लाल अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। वहीं इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात थी। वहीं आज पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया था। लेकिन संस्कार को लेकर विवाद हो गया था। वहीं अब उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।