India News (इंडिया न्यूज़) Kapil Mishra: भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा को शनिवार को दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है राज्य के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें नियुक्त किया है वहीं इस नियुक्ति के बाद कपिल मिश्रा का पहला बयान सामने आया है कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी के मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।
कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल बीजेपी में ही संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभार इस जिम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी का भी अत्यंत आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर दिल्ली के यशस्वी अध्यक्ष और मेरे बड़े भाई वीरेंद्र सचदेवा जी का आभार जिन्होंने मुझे अपनी टीम का सदस्य बनाने योग्य समझा।
वीरेन्द्र सचदेवा ने क्या कहा?
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि उनका नाम इस हफ्ते की शुरूआत में पार्टी के द्वारा घोषित नए पदाधिकारियों की सूची में था, लेकिन किन्ही कारणों से इसकी घोषणा नहीं हो पाई थी। दरअसल, हिंदुत्व विचारधारा पर अपने “उग्र” भाषणों के लिए चर्चित मिश्रा को दिल्ली भाजपा में शामिल होने के बाद से कोई संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा 2019 में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग की प्रमुख ऋचा पांडे के साथ पार्टी से अलग होकर भाजपा में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, हिंसा से पहले रची गई थी दंगे की साजिश