इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai): बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा करिश्मा कपूर आज यानी 25 जून को अपना 48 वां जन्मदिन मना रही है। बता दें कि एक्टर रणधीर कपूर और बबिता की बेटी करिश्मा ने अपने करियर में बेशुमार फिल्में की और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। अपने फिल्मी करियर में करिश्मा कपूर ने वो खास मुकाम बनाया जोकि किसी भी अदाकारा की चाहत होती है।
करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो हरिश कुमार थे। इसके बाद उन्होंने राजा बाबू, कुली नं. वन, हीरो नं. वन, जीत, अंदाज अपना अपना, राजा हिन्दुस्तानी, हम साथ साथ है, रिश्ता, दिल तो पागल है, अनाड़ी, जुड़वा, बीवी नं. वन, दुल्हन हम ले जाएंगे, गोपी किशन, हसीना मान जाएगी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो अभिनेत्री की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है।
अभिषेक बच्चन के साथ भी जुड़ा था नाम
Karisma-Kapoor.-pic
बता दें कि अदाकारा की पर्सनल लाइफ में अभिषेक बच्चन से उनका रिश्ता टूटा और फिर उन्होंने दिल्ली के तलाकशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। हालांकि, इस शादी ने उनकी जीवन नर्क बना दिया था। पति ने तो प्रताड़ित किया ही साथ में सास और देवर ने भी जीना मुश्किल कर दिया। ससुरालवालों के अत्याचार काफी समय तक सहने के बाद आखिरकार उन्होंने पति से तलाक ले लिया।
दिल्ली के बिजनेसमैंन संजय कपूर के साथ की थी शादी
Karisma-Kapoor-children
करिश्मा कपूर का अभिषेक बच्चन से रिश्ता टूटने के बाद अचानक खबर आई कि उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन से शादी कर ली। कपूर खानदान ने अपनी लाडली की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। बता दें कि करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे संजय कपूर के साथ हनीमून पर गई थी तो उनके पति ने उनका ही सौदा अपने दोस्तों के साथ कर दिया था। उनके साथ सोने को मजबूर किया था।
करिश्मा कपूर ने यह भी बताया था कि उनके पति अपने छोटे भाई के द्वारा उनपर नजर रखते थे। इसकी वजह थी उन्हें उन पर शक था। कभी-कभी संजय उनके साथ मारपीट भी करते थे। इतना ही नहीं करिश्मा कपूर यह भी बताया था कि उनकी सास उन्हें काफी परेशान करती थी। जब वे प्रेग्नेंट थी उस दौरान भी वे उन्हें प्रताड़ित करती थी और टाइट कपड़े पहनने को मजबूर करती थी।
बता दें कि करिश्मा कपूर ने 2003 में शादी की थी और करीब 5-6 साल बाद वे पति से अलग हो गई थी। उन्होंने सुसरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर 2012 में अलग होने का फैसला लिया। उनका तलाक 2016 में फाइल हुआ था। बता दें कि आज करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां है और सिंगर मदर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : मिर्जापुर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीर, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म
ये भी पढ़े : ब्रैड पिट स्टारर फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ का मल्टी पोस्टर हुआ लॉन्च, इस दिन होगी रिलीज