इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भूलैया 2 के हिट होने के बाद अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें उनकी फिल्म भूल भूलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की जिसके बाद वो रातों-रात एक बड़े स्टार बनकर उभरे। वहीं अब कार्तिक आर्यन को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं जिसे सुनकर फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

कार्तिन आर्यन ने शेयर की पोस्ट

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने ‘सत्य प्रेम की कथा’  की शूटिंग शुरू कर दी हैं। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ह्यगणपति बप्पा मोरयाह्ण लिखा। इसी के साथ उन्होंने हैशटैग लगाकार फिल्म का नाम #SatyaPremKiKatha भी लिखा।

‘सत्य प्रेम की कथा’ रिलीज डेट

बता दें, इस फिल्म को समीर विध्वंस डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘सत्य प्रेम की कथा’ फिल्म 29 जून, 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टाइटल सत्यनारायण की कथा रखा जा रहा था लेकिन विवाद बढ़ने पर फिल्म का नाम बदलना पड़ा। वहीं कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट है।

कार्तिक आर्यन अपकमिंग प्रोजेक्ट

कार्तिक इन दिनों ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साख कृति सेनन अहम रोल में नजर आएंगी और ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इसी के साथ वो ‘इंडियन कैप्टन’ में भी नजर आएंगे।