Shehzada New Poster and Trailer Release Date Out: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा था। बीते साल फिल्म स्टार ने 3 हिट फिल्में दर्शकों को दी। अब साल 2023 शुरू होते ही कार्तिक आर्यन एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में हैं। बता दें कि साल 2023 के फरवरी महीने में फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन की मचअवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का धमाकेदार टीजर दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर चुका है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुलासा कर दिया है कि फिल्म शहजादा का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा?
कार्तिक आर्यन ने किया शहजादा के ट्रेलर रिलीज का ऐलान
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘शहजादा’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को जारी करते हुए कार्तिक ने बताया कि फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को जारी होने वाला है। इसके साथ ही इस फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस खुशी से झूमने लगे हैं। जबकि, ये फिल्म 10 फरवरी के दिन हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है शहजादा
दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के ही प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद हिंदी में लेकर सिनेमाघर आ रहे हैं। फिल्म को एए फिल्म्स के साथ ही टी-सीरीज बैनर के निर्माता भूषण कुमार को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में कृति सेनॉन नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनॉन इससे पहले सुपरहिट फिल्म लुकाछुपी में नजर आ चुकी हैं।