Kartik Aaryan Poses with Huge Gujarati Thali in Vadodara: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों गुजरात पहुंचे हुए हैं। जहां पर वो गुजराती कल्चर का लुत्फ ले रहें हैं। ऐसे में वो भला फैंस को कैसे भूल सकते हैं। एक्टर ने अपने डिनर की एक झलक शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई है। हाल ही में पोस्ट की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गुजराती थाली देख डरे कार्तिक

आपको बता दें कि इन दिनों कार्तिक आर्यन गुजरात के वड़ोदरा शहर में हैं, जहां से उन्होंने अपने डिनर टेबल की फोटो शेयर की है। इस फोटो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस फोटो में एक्टर अपने सामने टेबल पर रखी दो गुजराती थालियों की तरफ इशारा करते हुए दिख रहें हैं, जो कई सारे लजीज पकवानों से भरी हुई है।

थाली का साइज इतना बड़ा है कि एक्टर खुद भी इसे हाथ लगाने से डर रहें हैं। कार्तिक ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “हाथ नहीं लगा रहा, सिर्फ देख रहा हूं।”

फैंस ने किए मजेदार कमेंट

कार्तिक आर्यन के पोस्ट में दो लोगों के लिए टेबल पर सजी गुजराती थाली नजर आ रही है और बैकग्राउंड में पूल का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। एक्टर की इस तस्वीर पर कई फैंस ने कमेंट किया है। कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, ‘एक थाली तो आपके के लिए है, दूसरी किसके के लिए है।’ दूसरे फैन ने कहा, ‘हे भगवान, ये तो जन्नत जैसा लग रहा है, ये गुजराती थाली है।’