इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बी टाउन एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स आॅफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए है। बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद फैंस की निगाह उनकी अगली फिल्म शहजादा पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन स्टारर निर्देशक रोहित धवन की मचअवेटेड फिल्म शहजादा पहले इसी साल 4 नवंबर को थियेटर पहुंचने वाली थी।

मगर अब इस फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हो गया है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया है कि ये फिल्म अब अगले साल फरवरी के महीने में ही थियेटर पहुंच सकेगी।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

Kartik-Aaryan

बता दें कि फिल्म से अपना एक नया लुक जारी करते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में फिल्म स्टार ने कैप्शन दिया, ‘शहजादा घर लौट रहा है… 10 फरवरी 2023 को’। वैसे दिलचस्प बात ये है कि अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की इस हिंदी रीमेक फिल्म को मेकर्स वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। 10 फरवरी वैलेंटाइन्स वीक होगा। इस खास मौके पर ही मेकर्स ने इस रोमांस, एक्शन से भरी फैमिली ड्रामा फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग की है।

अल्लू अर्जुन के पिता हैं इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर

कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन स्टारर इस फिल्म के निर्देशक रोहित धवन है। जबकि फिल्म का निर्माण टी-सीरीज बैनर के तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधाकृष्ण कुमार और अमन गिल मिलकर रहे हैं। बता दें कि अल्लू अरविंद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता हैं। जो तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में जाने-माने फिल्म मेकर हैं। अपने बेटे अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैंकुठपुरमलो की बंपर सक्सेस के बाद फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद इस फिल्म को हिंदी में भी लेकर आने की तैयारी में हैं। तो क्या आप कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म शहजादा को लेकर एक्साइटेड हैं।