Shehzada Release Date Postponed: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है। बता दें कि ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की बंपर सफलता को देखते हुए शहजादा कार्तिक को अपने कदम पीछे करने पड़ गए हैं। जी हां, फिल्म ‘शहजादा’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब शहजादा 17 फरवरी को थिएटर्स में देखने को मिलेगी।
इस वजह से लिया गया ये फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला फिल्म पठान के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए लिया है। मेकर्स इस फिल्म को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
‘अला वैकुंठपुरमलो’ का रीमेक है ‘शहजादा’
फिल्म शहज़ादा के बारे में बात करें तो ये फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित की गई है जो साउथ की सुपरहिट मूवी ‘अला वैकुंतापुरमलो’ का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मेन लीड रोल में दिखाई दिए थे। अब ‘शहजादा’ 17 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है।