इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Kasauti Zindagi Kay Fame Cezanne Khan: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल्स में से एक ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasauti Zindagi Kay) फेम अनुराग यानी सीजेन खान (Cezanne Khan) ने अपने एक किरदार से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन सीजेन खान अब तक अविवाहित थे। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार सीजेन खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

वह अपनी गर्लफ्रेंड अफशीन के साथ इसी साल शादी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद सीजेन खान ने अपने इंटरव्यू में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेन खान ने बताया था कि वह और अफशीन सालों से रिलेशनशिप में हैं और इस साल शादी के बंधन में बंधने की भी योजना बना रहे हैं।

वहीं सीजेन खान ने बताया कि अगर महामारी न होती तो वह अबतक अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बीवी बना चुके होते। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि हम तीन सालों से एक साथ हैं और बहुत खुश भी हैं। अगर महामारी न होती तो अब तक हम शादी के बंधन में बंध चुके होते। हमने इस साल के आखिर में शादी करने की योजना बनाई है। मुझे लगता है कि शादी करने की कोई परफेक्ट उमर नहीं होती है।

वहीं सीजेन खान के करियर की बात करें तो वह जल्द ही एकता कपूर के शो ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कलर्स के दमदार शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में विवियन दसेना को रिप्लेस किया था। बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ के बाद सीजेन खान ने टीवी शो को अलविदा कह दिया था और करीब 10 सालों बाद वह वापस लौटे थे।

Read More: South Actress Samantha Ruth Prabhu Share Vacation Photo केरल की हसीन वादियों में नेचर को एंज्वॉय कर रही हैं सामंथा

Read More: Afsana Khan Wedding Photos हैवी ज्वैलरी और नारंगी लहंगे में खूबसूरत दिखी अफसाना

Read More: Kangana Ranaut Statement On Movie Mafia Of Film Industry कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’

Read More: Priyanka Chopra Remembers Her Father एक्ट्रेस ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर पापा को किया याद

Read More: Aanupamaa Fame Rupali Ganguly Latest Photoshoot ब्लू कलर की काफ्तान ड्रेस में सुपर कूल दिखी रुपाली गांगुली

Connect With Us:-  Twitter Facebook