इंडिया न्यूज, पठानकोट:
Kashmiri youth arrested with heroin: शाहपुर कंडी पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को 5 लाख रुपए की अनुमानित कीमत की हेरोइन सहित काबू किया है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ निवासी करीब 27 वर्षीय बिलील अहमद उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद युसूफ के तौर पर हुई। शाहपुर कंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 50 ग्राम हेरोइन चिट्टा एवं जम्मू कश्मीर नंबर सीडी 100 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 61/1/85 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई (Kashmiri youth arrested with heroin: )
थाना प्रभारी शाहपुरकंडी नवदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने माधोपुर रोड स्थित सधोडी मोड पर नाका लगाया था कि तभी आरोपी बिल्ला मोटरसाइकिल से जुगियाल की तरफ जा रहा था। तलाशी लेने पर उससे 50 ग्राम हेरोइन एवं जम्मू कश्मीर नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। आरोपी इस समय कठुआ में रहता था तथा कुछ दिनों से यहां एक निजी कंपनी में बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। इसी आड़ में वह हेरोइन बेचने का धंधा करता था।
Read More : Special Cell Arrested 2 Terrorists: 2 आतंकवादियों सहित छह लोग गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook