India News(इंडिया न्यूज), Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड में काफी सारे दिग्गज एक्टर्स ने लोगो के दिलों पर राज किया है। चाहे फिर वो सलमान खान हो या फिर शाहरुख़ खान सबने अपनी एक्टिंग से लोगों दिल जीता है कुछ ऐसे ही दिग्गज एक्टर्स में एक नाम कटरीना कैफ का भी है। जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने लुक से लोगो का दिल ही जित लिया था। भले ही इस अभनेत्री के करियर की शुरुआत धीमे रफ्तार से हुई थी लेकिन जब उन्होंने गति पकड़ी तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक मुख्य अभिनेत्री के रूप में उभरीं। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बूम से की थी। आज 16 जुलाई को अभिनेत्री अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। चलिए आपको हम कटरीना कैफ के बॉलीवुड करियर के शुरुआत के बारे में बताते है।
- 41 की हुई कैटरीना
- इस तरह की थी करियर की शुरूआत
छोटी उम्र में माता पिता ही गए थे अलग
दरअसल, कटरीना और उनकी माता पिता छोटी उम्र में ही अलग हो गए थे। 14 साल की उम्र में कैटरीना अपने परिवार के साथ हवाई में बस गईं। इसके बाद एक्ट्रेस लंदन आ गईं। उनके पिता कश्मीरी मूल के व्यापारी थे। उनकी मां ब्रिटिश मूल की थीं। ऐसा कहा जाता है कि कैटरीना जब छोटी थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उनकी मां ने अभिनेत्री और उनकी बहन का पालन-पोषण किया।
हीरा सोना चांदी सब फीके तेरे सामने बेटा, जान्हवी कपूर पर लुटाया बोनी कपूर ने प्यार
14 साल की उम्र में करी थी करियर की शुरुआत Katrina Kaif Birthday
माता पिता के डाइवोर्स के बाद कटरीना अपने माँ के साथ ही रहने लग गयी थी। आपको बता दे की कटरीना की माँ एक सामाजिक कार्यकर्ता थी। उन्हें अलग अलग देशो में जाना पड़ता था। इस कारण से कटरीना की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी और इसी वजह से उनकी स्कूलिंग घर पर ही हुई थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी और एक्ट्रेस ने हवाई में ही एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था। इस प्रतियोगिता से कटरीना को काफी प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उन्होंने लंदन में फ्रीलांस मॉडलिंग भी की है। Katrina Kaif Birthday
बूम फिल्म से किया अपना बॉलीवुड डेब्यू
कटरीना ने 2003 में आयी बूम फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयेशा श्रॉफ ने प्रोडूस किया था। आयेशा ने कटरीना को एक फैशन शो में देखा था और उसके बाद उन्होंने कटरीना को अपनी फिल्म में कास्ट किया था। लेकिन उन्हें प्रसिद्धि सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से मिलनी शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने दो दशकों में ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘जब तक है जान’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों में काम किया।
पुरुषों के पेशाब में खून आने की क्या है वजह, नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान
साल 2021 में की शादी
कटरीना कैफ बॉलीवुड के काफी दिग्गज एक्टर्स के साथ रिलेशनशिप में रही थी लेकिन किसी के साथ भी वह उस रिश्ते में नहीं रह पायी। साल 2021 में कटरीना को अपना प्यार मिला और 9 दिसंबर 2021 को वह एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गयी। Katrina Kaif Birthday
बर्थडे पर आशीर्वाद लेने पहुंची स्वामी कोरगज्जा के आश्रम
कटरीना कैफ अपने बर्थडे के एक दिन पहले स्वामी कोरगजजा के आश्रम में देखी गयी है। हो सकता है अभिनेत्री अपने बर्थडे पर स्वामी जी का आशीर्वाद लेने पहुंची होंगी। कटरीना स्वामी कोरगजजा के ऑफिस में बैठी हुई दिखी। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।