इंडिया न्यूज, मुंबई:
Katrina Kaif’s brother-in-law Sunny Kaushal: स्टार कपल की शाही कल संपन्न हो गई। अब इस शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को दुल्हन के रुप में देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक चर्चा में है।
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर करके फैंस के दिलों को करार दिया है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। कैट और विक्की के पोस्ट पर फिल्मी सितारों के कमेंट का भी सिलसिला जारी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की मशहूर हस्तियों ने दिल खोलकर कपल को बधाई दी है।
(Katrina Kaif’s brother-in-law Sunny Kaushal) सन्नी कौशल ने इंस्टाग्राम पर भाई और भाभी की तस्वीरें शेयर कर प्यारा सा कैप्शन लिखा
इसी बीच कैटरीना कैफ के देवर यानी कि सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी अपनी परजाई जी का दिल खोलकर स्वागत किया है। वहीं विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई और भाभी यानी कि कैट और विक्की की तस्वीरें शेयर कर एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है। सन्नी लिखते हैं- ‘आज दिल में एक और की जग बन गई.. परिवार में आपका स्वागत है पपरजाई जी, इस खूबसूरत जोड़े को बस ढ़ेर सारा प्यार और जीवन भर की खुशियां मिलें’।
इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं वहीं मौनी रॉय ने भी हार्ट इमोजी बना तारीफ की है। बता दें कि सन्नी कौशल एक्टर हैं, सन्नी विक्की के छोटे भाई हैं। उन्होंने कई फिल्मों में डायरेक्शन का काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ‘Sunshine music tours and travels’ से की थी। सन्नी की हाल ही में फिल्म ‘शिद्दत’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान नजर आईं थीं।
Connect With Us : Twitter Facebook